नोएडा प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम, 10 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए

नोएडा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। क्षेत्रीय अधिकारी रितेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में विभाग की तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखेंगी। विभाग ने नोएडा में 10 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, जहां प्रदूषण का स्तर लगातार अधिक पाया जा रहा है।
प्रत्येक टीम में पांच-पांच अधिकारियों को तैनात किया गया है जो मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्माणाधीन स्थलों, सड़कों और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाएं। साथ ही, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रीय अधिकारी रितेश कुमार तिवारी ने बताया कि नोएडा में ग्रैप-1 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू हो चुका है और जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग ने फील्ड स्तर पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और यदि किसी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि त्योहारों के चलते शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है, जिससे कुछ असुविधा जरूर हो रही है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग को उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी और वायु गुणवत्ता में सुधार दिखाई देगा।
उल्लेखनीय है कि एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंता का कारण बना हुआ है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है। इसमें भी गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, उसके बाद नोएडा और दिल्ली का स्थान है।
विशेषज्ञों ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे सुबह और शाम के समय बाहरी गतिविधियों से बचें, खासकर सांस के मरीज और बुजुर्ग। साथ ही, मास्क पहनने और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर के इस्तेमाल की भी सलाह दी जा रही है।
--आईएएनएस
एएस/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 8:38 AM IST