बिहार में एनडीए जनता की स्वाभाविक पंसद तरुण चुघ

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इंडी गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जंगलराज के पुरोधा आज फिर से खर्ची और पर्ची वाली लूट की सरकार बनाने के 'मुंगेरी लाल का सपना' देख रहे हैं।
तरुण चुघ ने आरोप लगाया कि बिहार की जनता इंडी गठबंधन के "भ्रष्ट, नालायक, नौसिखिया युवराज और उनकी युवरानियों" को मौका देने के बजाय सजा देने की तैयारी में है। जिनके नाम जंगलराज, अपहरण, हत्या और लूट से जुड़े हैं, वे अब विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं, जो बिहार के लिए हास्यास्पद है। राजद और कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति ने बिहार को वर्षों पीछे धकेला। ये दल अब लोकलुभावन वादों के जरिए जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता जाग चुकी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सर्वांगीण विकास की सराहना की और कहा कि जनता इन "ठगों और लुटेरों" के झांसे में नहीं आएगी। बिहार की जनता अब जागरूक है और वह इंडी गठबंधन के झूठे वादों को नकार देगी। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घुसपैठियों और एसआईआर पर दिए बयान का समर्थन करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि मृतक, फर्जी और घुसपैठियों को मतदाता सूची से हटाना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संजीवनी है। यह संविधान और देश की एकता अखंडता के लिए अति आवश्यक है।
तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी "जेहादी मानसिकता" और "मुस्लिम लीग" जैसे विचारों वाली सरकार घुसपैठियों को बचाने के लिए तिलमिला रही है। उनका यह कृत्य बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी के वायरल वीडियो पर तरुण चुघ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे और बॉलीवुड के महान कलाकार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'वोट चोरी' का हाई प्रोफाइल प्रोपेगेंडा और झूठ रचने वाले आरजेडी-कांग्रेस अब खुद 'वीडियो चोरी' करने पर उतर आए हैं। यह उनकी हताशा और बौखलाहट का सबूत है। फेक वीडियो बनाकर अपना प्रचार करना उनकी ओछी और संकीर्ण मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। वीडियो से छेड़छाड़ करने वालों और "लूटखसोट के मैनेजरों" पर कठोर कार्रवाई हो। बिहार की 13 करोड़ जनता ऐसे झूठे और घटिया प्रोपेगेंडा का जवाब देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 6:14 PM IST