बंगाल में हर तरफ हिंसा, टीएमसी बल प्रयोग से जीतना चाहती है चुनाव दिलीप घोष

बंगाल में हर तरफ हिंसा, टीएमसी बल प्रयोग से जीतना चाहती है चुनाव  दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला है।

कोलकाता, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने टीएमसी पर डर और बल प्रयोग के जरिए चुनाव जीतने का आरोप लगाया और राज्य में लोकतंत्र की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। उनका यह बयान दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर हुए हमले की घटना के बाद आया है।

दिलीप घोष ने कहा, "पश्चिम बंगाल में हर तरफ हिंसा बढ़ रही है। टीएमसी डर और धमकी देकर चुनाव जीतने की रणनीति अपनाती है। अगर जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक लोगों से खुलकर मिल नहीं सकते, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाता है? अगर ये लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक चुनाव में कैसे हिस्सा लेगा?"

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे एसआईआर की संभावना बढ़ रही है, टीएमसी का तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते उनकी भाषा और रवैया बदल रहा है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब सांसद और विधायक जैसे लोग जनता से नहीं मिल सकते, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया कैसे सुचारू रूप से चल सकती है।

भाजपा नेता ने टीएमसी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। टीएमसी की रणनीति डर का माहौल बनाकर विपक्ष को दबाने और मतदाताओं को प्रभावित करने की है। पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में स्थिति नहीं सुधरी तो आम नागरिकों का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास कमजोर होगा, जो देश के लिए खतरनाक हो सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story