दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, स्वदेशी की भारी मांग

नूंह, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली का त्योहार सोमवार को मेवात समेत देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजार सजे हुए हैं और दीपावली के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं। खासकर रविवार को छोटी दीपावली को लेकर दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी।
दीपावली को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में लोगों की भीड़ से रौनक बढ़ी रही। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न चौकों पर अस्थायी दुकानों पर मोमबत्ती, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और पटाखों की जमकर बिक्री हो रही है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वदेशी सामानों की खरीद कर रहे हैं।
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घरों की साफ-सफाई भी की गई। धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने विशेष रूप से मिट्टी के दीये और मोमबत्ती की खरीदारी की। लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की भी जमकर खरीदारी की।
वहीं, बाजारों में लकड़ी और थर्मोकोल से बने रंगबिरंगे घरौंदा व मिट्टी के बर्तन की खरीदारी हुई। दुकानदारों के मुताबिक अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार पटाखे कम बिके हैं।
इस बार बाजारों में चाइनीज झालरों की कमी देखी गई। इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार भी स्वदेशी वस्तुओं को बेचते हुए देखे गए। दीपावली के त्योहार में दीया और बाती का अलग ही महत्व है। इस वर्ष चाइनीज सामान के प्रति लोगों का झुकाव कम दिखा। लोग देशी झालरों व दीये को तवज्जो दे रहे हैं।
बाजार में रंग-बिरंगी रंगोली व स्टीकर की सजी दुकानों पर बच्चों की अधिक भीड़ देखी जा रही है। लोग अपने मनपसंद सांचे वाली रंगोली, माता लक्ष्मी की चरण पादुका स्टीकर, घर की सजावट के लिए चीजें, मोती की माला और कलश की खरीदारी कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 7:48 PM IST