अखिलेश यादव पर कृष्णा हेगड़े का पलटवार, बोले- सनातन विरोधी मानसिकता बरकरार

मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने दीपावली पर विवादित टिप्पणी कर राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। अखिलेश यादव ने दीपावली की तुलना क्रिसमस से करते हुए कहा कि 'इतने दीये जलाने की क्या जरूरत है, हमें क्रिसमस से सीखना चाहिए।' उनकी इस टिप्पणी को लेकर भाजपा और शिवसेना समेत कई राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता हमेशा से सनातन और हिंदू परंपराओं के विरोध में रहे हैं। राम मंदिर आंदोलन के समय समाजवादी पार्टी ने कारसेवकों का विरोध किया था, जिसे आज भी देश याद करता है।
हेगड़े ने कहा कि एनडीए का समर्थन करने वाले लोग सनातन संस्कृति का सम्मान करते हैं, जबकि अखिलेश यादव जैसे नेता उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।
हेगड़े ने तंज किया कि अखिलेश यादव अब दीपावली की तुलना क्रिसमस से कर रहे हैं, जिसे वे उनकी 'मानसिक सुधार प्रक्रिया' का हिस्सा मानते हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि वे सनातन और हिंदू आस्था का सम्मान करना सीखें।
कृष्णा हेगड़े ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस को लोकसभा में 99 सीटें मिलीं या वह तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में जीती, तब उसने कभी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठाए। लेकिन जैसे ही एनडीए गठबंधन पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब या अन्य राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करता है, कांग्रेस को चुनाव में गड़बड़ी दिखाई देने लगती है। हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस अब हार को स्वीकार करने के बजाय केवल बहाने ढूंढती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि आज बिहार में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं बचा है और जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया है।
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई अमन, शांति और भाईचारे के साथ रहते हैं। मतदान के समय लोगों को उसी पार्टी को वोट देना चाहिए जिसने उनके लिए काम किया हो।
हेगड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने हमेशा मुस्लिम समाज के विकास के लिए काम किया है, और अगर इसके बावजूद उन्हें उस समुदाय का समर्थन नहीं मिल रहा है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संभवतः यही कारण है कि गिरिराज सिंह ने ऐसा बयान दिया होगा।
वहीं, हेगड़े ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संदीप देशपांडे का यह दावा कि महाराष्ट्र के मतदाता उनके साथ हैं, सही नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में महाराष्ट्र के वोट कई दलों में बंटे थे। हेगड़े ने कहा कि पिछली बार शिंदे गुट की शिवसेना को 17 प्रतिशत मराठी वोट मिले थे क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा, हिंदुत्व और सनातन के सिद्धांतों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मराठी मानुष के हित में लगातार काम कर रही है, जो न तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने किया और न ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 7:58 PM IST