हरियाणा में बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बढ़ रहा भाईचारे का संदेश शमशेर सिंह गोगी

हरियाणा में बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बढ़ रहा भाईचारे का संदेश शमशेर सिंह गोगी
कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में हरियाणा में ‘सद्भाव यात्रा’ निकाली जा रही है। इसको लेकर कार्यकताओं में काफी उत्‍साह है। इसी क्रम में पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

करनाल, 19 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में हरियाणा में ‘सद्भाव यात्रा’ निकाली जा रही है। इसको लेकर कार्यकताओं में काफी उत्‍साह है। इसी क्रम में पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

उन्‍होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमजोर किया है।

पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। यह यात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और प्रत्येक क्षेत्र में दो दिन का समय लेगी।

उन्होंने बताया कि जब वह यात्रा में शामिल हुए थे, तब लोगों में जबरदस्त ऊर्जा और जोश देखने को मिला। गोगी ने कहा कि बृजेंद्र सिंह को पहले अफसर के रूप में जानते थे, लेकिन अब वे भीषण गर्मी में भी जनता के साथ कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं।

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है, पर सभी नेताओं को यात्रा के लिए संदेश भेजा गया था। गोगी ने स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी तरह की ग्रुपबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि बृजेंद्र सिंह समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे भाजपा और आरएसएस ने पिछले 11 वर्षों में कमजोर किया है।

हाल ही में आईपीएस अधिकारी और एएसआई की आत्महत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की टिप्पणी पर गोगी ने कहा कि अन्याय देखकर चुप रहना भी जुल्म है और यदि सरकार सच्ची है तो सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराए। बीजेपी विपक्ष में थी और क्या-क्या नहीं बोली है। भाजपा अंग्रेजी सिस्टम पर चल रही है, उसी मानसिकता से राज चलाना चाहती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story