जालंधर बीएसएफ के आईजी ने जवानों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, भोजन में मिलेट शामिल करने की अपील

जालंधर बीएसएफ के आईजी ने जवानों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, भोजन में मिलेट शामिल करने की अपील
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जालंधर स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक भव्य मिलेट मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अतुल फुलजले ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

जालंधर, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जालंधर स्थित अपने हेडक्वार्टर में एक भव्य मिलेट मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) अतुल फुलजले ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों और उनके परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मेले में बीएसएफ की विभिन्न बटालियनों ने मिठाइयों, कपड़ों, घरेलू सामान और खान-पान के रंग-बिरंगे स्टॉल लगाए। बच्चों के लिए झूले, खेल-कूद और मनोरंजक गतिविधियों की व्यवस्था भी की गई थी। दीपावली के सामान के साथ-साथ मिलेट से बनी विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी ने मेले में विशेष आकर्षण जोड़ा।

मेले में मिलेट पर आधारित स्टॉल्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

मीडिया से बातचीत में आईजी अतुल फुलजले ने बताया कि मिलेट का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा, “हम जवानों के भोजन में मिलेट से बनी चीजें जैसे सूप, बाजरे की रोटी और अन्य व्यंजन शामिल करते हैं, ताकि वे स्वस्थ रहें और देश की रक्षा बेहतर तरीके से कर सकें।”

उन्होंने बताया कि मेले में मिलेट के व्यापारियों को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया और पूरे वर्ष बीएसएफ उनसे मिलेट से बनी वस्तुएं खरीदती है। यह पहल न केवल जवानों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को भी प्रोत्साहन देती है।

आईजी फुलजले ने बीएसएफ की समाज सेवा के कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में पंजाब में आई भीषण बाढ़ के दौरान बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर में 5,000 से अधिक लोगों और लगभग 8,000 पशुओं को सुरक्षित बचाया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी को रोकने के लिए बीएसएफ ने विभिन्न चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में केवल 15-20 दिनों में पुनर्निर्माण कार्य पूरे किए गए। जवानों ने विभिन्न आपदाओं में लोगों को सुरक्षा प्रदान कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।

उन्होंने कहा कि दीपावली के इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी जवानों के साथ उत्सव मनाएंगे, ताकि उनका मनोबल बढ़े और वे देश सेवा में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story