ग्रेटर नोएडा पंचायत के दौरान चली गोलियां, दो की मौत; तीन घायल

ग्रेटर नोएडा पंचायत के दौरान चली गोलियां, दो की मौत; तीन घायल
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र स्थित सैथली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्थानीय पंचायत के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। नाली के पानी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही क्षणों में खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रेटर नोएडा, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र स्थित सैथली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्थानीय पंचायत के बीच अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। नाली के पानी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही क्षणों में खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वारदात से गांव में तनाव फैल गया और मृतकों के परिजनों ने आक्रोश में सड़क जाम कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिनांक सोमवार को ग्राम सैथली निवासी अनुप भाटी पुत्र बलवीर ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके परिवार और गांव के ही कुछ अन्य लोगों के बीच नाली से पानी निकालने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।

मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान ही कहासुनी बढ़ने लगी और देखते ही देखते आरोपियों प्रिन्स भाटी पुत्र बृजपाल, बोबी तोंगड निवासी आनन्दपुर और मनोज नागर ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में अनुप भाटी के भतीजे दिपांशु भाटी (21) और भाई अजयपाल भाटी (55) को गोलियां लगीं, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना जारचा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार वर्तमान में गांव में शांति व्यवस्था कायम है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। फिलहाल पूरा गांव शोक और तनाव के माहौल में है, जबकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Oct 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story