झारखंड गोड्डा में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

गोड्डा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में मंगलवार की रात एक 65 वर्षीय महिला सोना भानु खातून की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह अपनी चार साल की पोती के साथ घर में अकेली सोई हुई थीं।
सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने जब अंदर जाकर देखा, तो सोना भानु खातून का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार से कटे के गहरे निशान थे।
घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतका के घर के पास जुट गए।
सूचना मिलने पर बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटा वर्तमान में जेल में बंद है, जबकि दूसरा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। दोनों बेटियां दिल्ली में रहकर काम करती हैं। इसी कारण सोना भानु खातून अपनी चार वर्षीय पोती के साथ गांव में अकेली रहती थीं।
एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि 65 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। शक के आधार पर मृतका के दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस हत्या के कारणों और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच में जुटी हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 7:56 PM IST