पीएम मोदी बिहार से प्रेम करते हैं और विकास के लिए समर्पित रविशंकर प्रसाद

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को होने वाली रैलियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने उत्साह जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और बिहार व यहां के लोगों से उनका गहरा प्रेम है।

पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को होने वाली रैलियों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने उत्साह जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और बिहार व यहां के लोगों से उनका गहरा प्रेम है।

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, उन्हें अपने परिवार के शासनकाल का इतिहास पलटकर देखना चाहिए।

तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वे सामने आए हैं, लेकिन क्या उनके जीतने की कोई वास्तविक संभावना है। बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ने को तैयार है। हमें एक निर्णायक और प्रामाणिक विजय की उम्मीद है।

महागठबंधन के सीएम चेहरे पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह एक औपचारिकता थी, यह सबको पहले से पता था। थोड़ी भी राजनीतिक समझ रखने वाला कोई भी व्यक्ति जानता था कि आने वाले चुनावों में, इंडिया महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। और अब यह पुष्टि हो गई है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारे वरिष्ठ नेता हैं। वह पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल थे। उन्होंने बिहार चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को महागठबंधन का फेस घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्हें कांग्रेस की ओर से पूर्ण समर्थन है।

तेजस्वी यादव के सीएम फेस घोषित होने के बाद से भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इसी के साथ ही एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने भी इस बात का इशारा किया है कि घोषणा होने से तेजस्वी यादव सीएम नहीं बन जाते हैं। बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के जंगलराज को देखा है, ऐसे में बिहार की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जंगलराज-2 कभी भी नहीं लाना चाहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story