एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया अमित शाह
खगड़िया, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार अभियान में शनिवार को लगातार दूसरे दिन उतरे और चुनावी सभा को संबोधित किया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव बिहार में जंगलराज लाना है या विकास का राज लाना है, यह तय करने वाला चुनाव है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने वोटों का इस्तेमाल सही जगह पर कीजिए। उन्होंने कहा कि आज हम पांच दल एकजुट होकर पांडव की तरह चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने इस गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर राजद की सरकार आई तो उसके साथ जंगलराज भी आएगा और अगर एनडीए की सरकार बनी तो 'विकसित बिहार' पूरे भारत में अपना डंका बजाएगा। उन्होंने राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में अपहरण, हत्या, लूट और दुष्कर्म रोज की बात होती थी। आज राजद के नेता हत्या की बात कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।
उन्होंने कहा कि एनडीए की 20 साल की सरकार में एक भी बड़ा नरसंहार बिहार में नहीं हुआ। एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी, परिवारवाद समाप्त किया और सबसे बड़ी बात, बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया।
उन्होंने कहा कि बिहार विकास के इंजन से लैस होकर डबल इंजन के साथ विकास की राह पर है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की नीति स्पष्ट है: स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई, समय पर दवाई, खेतों में सिंचाई, और सभी घरों में पानी की सप्लाई। उन्होंने महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि वहां सिर्फ दो चीजें हैं: भ्रष्टाचार और परिवारवाद।
उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर जहां चार आने के घोटाले का भी आरोप नहीं है, जबकि लालू यादव ने चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला सहित कई घोटाले किए। उन्होंने घुसपैठियों की चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या बिहार से घुसपैठियों को भगा देना है या नहीं? सभी लोगों ने हाँ में जवाब दिया। इस क्रम में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 2:49 PM IST












