लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दवाब से वेनेजुएला नाखुश, रक्षा मंत्री बोले-हम शांति चाहते हैं

लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दवाब से वेनेजुएला नाखुश, रक्षा मंत्री बोले-हम शांति चाहते हैं
वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने अमेरिकी नौसेना द्वारा वेनेजुएला के तट के पास की गई सैन्य कवायदों की निंदा की है और कहा कि इनसे स्थानीय मछुआरे डर गए हैं। लोपेज ने इन हालात को सदी का सबसे बड़ा खतरा बताया। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश किसी संघर्ष की दिशा में नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा, 'हम शांति चाहते हैं।'

काराकास, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने अमेरिकी नौसेना द्वारा वेनेजुएला के तट के पास की गई सैन्य कवायदों की निंदा की है और कहा कि इनसे स्थानीय मछुआरे डर गए हैं। लोपेज ने इन हालात को सदी का सबसे बड़ा खतरा बताया। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश किसी संघर्ष की दिशा में नहीं जाना चाहता। उन्होंने कहा, 'हम शांति चाहते हैं।'

राजधानी काराकास के एक सैन्य अस्पताल के दौरे पर वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं किसी भी ऐसी सरकार को स्वीकार नहीं करेंगी जो अमेरिका के दबाव में काम करे।

सरकारी प्रसारक वेनेजुएला डे टेलीविजन के अनुसार, पैड्रिनो लोपेज ने कहा कि बोलीवियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल किसी भी ऐसी सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो अमेरिका के आगे घुटने टेक रही हो या उसके हितों की गुलाम हो।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ने वेनेजुएला के नागरिकों से अपील की कि वे याद रखें कि कुछ विपक्षी नेताओं ने पहले भी अपने देश के खिलाफ विदेशी हस्तक्षेप की मांग की थी और प्रतिबंध का आह्वान किया था।

लोपेज ने माना कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका जरूरी होती है, लेकिन उन्होंने अमेरिकी सैन्य कार्रवाइयों, खासतौर से कैरिबियन में, से उत्पन्न खतरों के बारे में चेतावनी दी।

वेनेजुएला ने अमेरिका द्वारा कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और उनके करीबी लोगों पर लगाए गए प्रतिबंधों की भी कड़ी आलोचना की है। काराकास ने इन प्रतिबंधों को अवैध और उपनिवेशवादी सोच का उदाहरण बताया।

वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका की ओर से लगाए गए एकतरफा प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं। ये प्रतिबंध राजनीतिक दबाव डालने और अन्य देशों की सरकारों को कमजोर करने की कोशिश है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के खिलाफ है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के ये कदम राजनीतिक आक्रामकता के उदाहरण हैं और पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा, मानवाधिकार परिषद और कई विशेष दूत इसकी निंदा कर चुके हैं।

मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका इन प्रतिबंधों के जरिए कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि देश को अस्थिर किया जा सके। वेनेजुएला का मानना है कि यह रणनीति सिर्फ कोलंबिया के लिए नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्र में स्वतंत्र सरकारों को कमजोर करने का हिस्सा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Oct 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story