बिहार चुनावः भाजपा नेता के निशाने पर राजद, 'उनका मकसद एक बार फिर जंगलराज लाना है'

बिहार चुनावः भाजपा नेता के निशाने पर राजद, उनका मकसद एक बार फिर जंगलराज लाना है
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो राजद की एक रैली का है, जिसमें मंच से वक्फ बिल को फाड़ने की बात की जा रही है।

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो राजद की एक रैली का है, जिसमें मंच से वक्फ बिल को फाड़ने की बात की जा रही है।

दरअसल, राजद रैली की इस वीडियो पर भाजपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद के मंच से यह खुला ऐलान उसका और महागठबंधन का असली एजेंडा उजागर करता है। उन्होंने कहा कि ये लोग बिहार में एक बार फिर किसी भी तरह जंगलराज लाना चाहते हैं।

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने 'एक्स' पर लिखा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो हम वक्फ बिल की धज्जियां उड़ा देंगे!" राजद के मंच से ऐसा खुला ऐलान: यह असली एजेंडा उजागर करता है, किसी भी कीमत पर जंगल राज वापस लाओ। उन्होंने कहा कि राजद वोट बैंक के लिए बिहार में अति पिछड़े और अनुसूचित जातियों की जमीन हड़पने वाले भू-माफिया का समर्थन कर रही है। बिहार राजद-कांग्रेस को नकार देगा!

इससे पहले भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर पर निशाना साधा था। भंडारी ने कहा कि बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का कोई खास प्रभाव नहीं है और यही कारण है कि वे खुद चुनाव मैदान में उतरने से बच रहे हैं।

प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रशांत किशोर जानते हैं कि उनकी पार्टी का जमीनी स्तर पर कोई प्रभाव नहीं है। यही वजह है कि वह खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं।" भंडारी ने आगे कहा कि जन सुराज, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), और कांग्रेस तीनों दल बिहार की मौजूदा जमीनी हकीकत से वाकिफ हैं। उनके मुताबिक, बिहार की जनता का झुकाव साफ तौर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर है।

उन्होंने लिखा, "बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। राज्य में एनडीए को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।"

बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी और चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Oct 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story