नीतीश कुमार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री रामदास आठवले
पटना, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में माहौल बनाते हुए घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
रामदास आठवले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में रिपब्लिकन पार्टी का संगठन मजबूत है और सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, “बिहार के विकास के लिए सबसे पहले महागठबंधन को धूल चटाना जरूरी है, इसलिए आरपीआई ने तय किया है कि वह एनडीए के सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।”
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है और राज्य के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उल्लेखनीय विकास हुआ है। उन्होंने कहा, “सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनके प्रयासों से बिहार में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में काम की तलाश में जाने वाले मजदूरों की संख्या में कमी आई है।”
आठवले ने कहा कि बिहार के समग्र विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनावों में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा और नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने इस मौके पर एक कविता भी सुनाई—
"एनडीए बिहार में तोड़ देगा बहुमत के रिकॉर्ड सारे,
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखकर महागठबंधन के नेता चकरा जाएंगे सारे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जलवा दिखाएंगे,
नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प है,
इसलिए आरपीआई का एनडीए को साथ देने का संकल्प है।"
अठावले ने कहा कि आरपीआई के कार्यकर्ता पूरे राज्य में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और बिहार को विकास की नई दिशा देने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 7:09 PM IST











