दिल्ली मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठव्रतियों के लिए घर के लोन में बनवा दिया छठ घाट, पत्नी संग अनुष्ठान में हुए शामिल

दिल्ली मंत्री प्रवेश वर्मा ने छठव्रतियों के लिए घर के लोन में बनवा दिया छठ घाट, पत्नी संग अनुष्ठान में हुए शामिल
दिल्‍ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर छठ पूजा समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति वर्मा के साथ अनुष्ठान में भाग लिया। स्वाति वर्मा ने पूर्वांचल की महिलाओं को टीका लगाया और पूजा के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की।

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्‍ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर छठ पूजा समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी स्वाति वर्मा के साथ अनुष्ठान में भाग लिया। स्वाति वर्मा ने पूर्वांचल की महिलाओं को टीका लगाया और पूजा के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की।

मंत्री वर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “दिल्ली सरकार ने पूरे दिल्ली में 1,500 से अधिक छठ घाट बनवाए हैं, जहां पूर्वांचल समुदाय के हमारे हजारों भाई-बहन बड़ी श्रद्धा के साथ छठ पूजा मना रहे हैं। मैं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हूं, जब स्थानीय निवासी मेरे पास यह कहने आए कि उनके पास अनुष्ठान करने के लिए जगह नहीं है तो मैंने अपने घर के लॉन में ही छठ घाट बनवा दिया। सैकड़ों की संख्या में माताएं-बहनें यहां आकर लोक आस्था के महापर्व छठ को श्रद्धा और उल्लास के साथ मना रही हैं। यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है।”

इससे पहले, मंत्री वर्मा ने पंडारा पार्क, पंडारा रोड और बी.आर. कैंप में छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीएम, एसडीएम, डीसी, मंडल अध्यक्ष, एनडीएमसी, जल बोर्ड के अधिकारी तथा स्थानीय पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छठ पर्व में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए सभी विभागों को सतर्क किया गया है।

प्रवेश वर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी सरकार के सभी विभागों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि छठ पूजा बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो। पंडारा पार्क और पंडारा रोड में छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण डीएम, एसडीएम, डीसी, मंडल अध्यक्ष, एनडीएमसी, जल बोर्ड, आईएंडएफसी विभाग के अधिकारी और स्थानीय पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों के साथ किया गया।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story