विपक्ष भ्रम में जीता है और जीता रहेगा, बिहार की जनता नहीं देगी मौका तारकिशोर प्रसाद
कटिहार, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजधानी पटना में मंगलवार को महागठबंधन अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा। महागठबंधन के घोषणापत्र पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र सिर्फ कागजों का पुलिंदा है।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "बिहार की जनता उन्हें पहले ही मौका दे चुकी है। 1995 से 2005 तक उनके पास मौका था। बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि उन्होंने उस मौके का कैसे इस्तेमाल किया। वे सत्ता में वापसी के लिए एक और मौके के हकदार नहीं हैं।"
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहले तो महागठबंधन का घोषणा पत्र ही नहीं बन पा रहा था। ये लोग दोहरा जीवन जी रहे हैं। सब लोग एक साथ नहीं हैं, जिसकी वजह से इनको परेशानी हो रही है। महागठबंधन की सोच केवल अपना विकास है। प्रदेश के विकास की सोच कहीं नजर नहीं आती है, लेकिन उन लोगों को यह नहीं पता है कि अब इनको मौका नहीं मिलने वाला है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए सरकार के साथ खड़ी है और एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। विपक्ष के लोग किसी भ्रम में जी रहे हैं और उसी में जीते रहेंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "कभी-कभी हैरानी होती है कि महागठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी शामिल है, जिसके नेता राहुल गांधी संविधान की लाल किताब लेकर घूमते हैं, 'संविधान बचाओ' मार्च निकालते हैं और लगातार कहते हैं कि संविधान खतरे में है, न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी। फिर भी, उनके अपने गठबंधन के सदस्य खुलेआम कहते हैं कि वे वक्फ बोर्ड अधिनियम की धज्जियां उड़ा देंगे, जो कानून और संविधान का हिस्सा है।"
उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र और बिहार का लोकतंत्र भारत की जननी रहे हैं। तेजस्वी यादव को लोकतंत्र की समझ ही अभी तक नहीं आई है। ये केवल अभी तक परिवारवाद, एकाधिकार सहित कई अन्य चीजें जानते रहे। इससे ही पता चलता है कि ये कितना अच्छा शासन कर सकते हैं।
दरअसल राजद नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 4:51 PM IST












