ली छ्यांग ने 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया
बीजिंग, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
इस मौके पर ली छ्यांग ने कहा कि पिछले 20 सालों में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन ने रचनात्मक भूमिका निभाई और क्षेत्रीय स्थिरता व तेज विकास को बढ़ावा दिया। अब दुनिया अशांति और परिवर्तन के नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। शांति और विकास के सामने व्यापक नई चुनौतियां और जोखिम मौजूद हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक परिवर्तन का मुकाबला करने और तनाव समस्याओं का निपटारा करने के लिए वैश्विक शासन पहल पेश की, जो पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के उद्देश्य से मेल खाता है।
ली छ्यांग ने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मूल इरादे पर कायम रहते हुए वैश्विक शासन पहल के अनुसार सक्रियता से कार्रवाई करेगा और क्षेत्रीय शांति व विकास में अधिक सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए मिलकर काम करना चाहता है। हमें व्यापक सहमतियों को इकट्ठा करना चाहिए, मुख्य समस्याओं का निपटारा करना चाहिए और नियम प्रणाली में सुधार करना चाहिए।
शिखर सम्मेलन में उपस्थित नेताओं ने कहा कि अब अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में जटिल परिवर्तन हो रहा है। क्षेत्रीय देशों को पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के मूल इरादे के अनुसार बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र चार्टर आदि अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करना होगा।
बताया जाता है कि वर्तमान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता आसियान के वर्तमान अध्यक्ष देश मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम ने की।
सम्मेलन में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ पर क्वालालंपुर घोषणा पत्र और आपदा तैयारी व प्रतिक्रिया मजबूत करने के लिए स्थानीय निवारक कार्रवाई पर पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के नेताओं का वक्तव्य पारित किया गया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 7:02 PM IST












