अंक ज्योतिष अपने मूलांक से जानें कौन-से देवता की भक्ति से मिलेगा मनचाहा फल

अंक ज्योतिष अपने मूलांक से जानें कौन-से देवता की भक्ति से मिलेगा मनचाहा फल
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन पर उसके मूलांक का गहरा प्रभाव पड़ता है। इस मूलांक के आधार पर यह भी पता लगाया जा सकता है कि कौन से देवता की पूजा करने से व्यक्ति को सफलता, सुख और शांति मिल सकती है।

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंक ज्योतिष के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन पर उसके मूलांक का गहरा प्रभाव पड़ता है। इस मूलांक के आधार पर यह भी पता लगाया जा सकता है कि कौन से देवता की पूजा करने से व्यक्ति को सफलता, सुख और शांति मिल सकती है।

मूलांक 1 वाले लोग बहुत आत्मविश्वासी और नेतृत्व करने वाले होते हैं। इनके लिए सूर्य देव और भगवान शिव की पूजा सबसे शुभ मानी गई है। इन लोगों को नियमित रूप से सूर्य देव को जल चढ़ाना और 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जाप करना चाहिए।

मूलांक 2 वाले भावुक और कोमल स्वभाव के होते हैं। इनके लिए भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा शुभ रहती है। इनकी पूजा करने से पारिवारिक जीवन में सुख और मानसिक शांति बनी रहती है।

मूलांक 3 वाले जातक बुद्धिमान और अनुशासनप्रिय होते हैं। इनके लिए गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु की आराधना फलदायी रहती है। विष्णु जी की पूजा करने से इनका भाग्य मजबूत होता है और कार्यों में सफलता मिलती है।

मूलांक 4 वाले लोग मेहनती और व्यवहारिक होते हैं। इनके लिए मां दुर्गा या मां सरस्वती की पूजा करना उत्तम रहता है। मां दुर्गा से शक्ति मिलती है, जबकि मां सरस्वती से बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है।

मूलांक 5 वाले बहुत तेज दिमाग और मिलनसार स्वभाव के होते हैं। इनके लिए भगवान कृष्ण और बुध देव की पूजा करना शुभ माना जाता है। कृष्ण जी की पूजा करने से जीवन में प्रेम और संतुलन आता है, जबकि बुध देव से बुद्धि और वाणी का वरदान मिलता है।

मूलांक 6 वाले लोगों के लिए भी श्रीकृष्ण की पूजा बेहद लाभदायक होती है। ये लोग सुंदरता, प्रेम और कला के प्रेमी होते हैं। कृष्ण जी की कृपा से इनका जीवन खुशियों से भर जाता है।

मूलांक 7 वाले जातकों के ईष्ट देव भगवान गणेश या नरसिंह देव होते हैं। गणेश जी की पूजा से बाधाएं दूर होती हैं और नरसिंह भगवान से निडरता मिलती है।

मूलांक 8 वाले लोगों के लिए शनि देव या ब्रह्मा जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। शनि देव की आराधना करने से कर्म फल में सुधार आता है और जीवन में स्थिरता बनी रहती है।

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए हनुमान जी या कार्तिकेय भगवान की पूजा सबसे श्रेष्ठ मानी गई है। हनुमान जी की भक्ति से साहस, शक्ति और सफलता मिलती है।

अगर आप किसी कारणवश अपने मूलांक के अनुसार भगवान की पूजा नहीं कर सकते, तो सिर्फ भगवान शिव की अराधना कर सकते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story