मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल गांधी पर तंज, कहा-गरीबों का नाच देखने का आदी रहा है घमंडिया घराना

मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल गांधी पर तंज, कहा-गरीबों का नाच देखने का आदी रहा है घमंडिया घराना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से छठ पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है। साथ ही भाजपा नेता ने राहुल गांधी को 'घमंडिया घराने का घोंचू' करार दिया है।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से छठ पूजा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है। साथ ही भाजपा नेता ने राहुल गांधी को 'घमंडिया घराने का घोंचू' करार दिया है।

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि यह घमंडिया घराने के एक घोंचू का चक्कर है। यह उनकी भाषा है। यह उनका रिवाज और मिजाज है, जो गरीबों और पिछड़ों का नाच देखने के आदी रहे हैं। उनकी इस तरह की बोलचाल इस बात का प्रतीक है कि इनकी रस्सी जल गई है, लेकिन बल नहीं गया।

नकवी ने कहा कि आज भी राहुल गांधी यह बात पचा नहीं पा रहे हैं कि एक गरीब परिवार से आने वाले शख्स (पीएम मोदी) निरंतरता के साथ कैसे सुशासन के सफर को बढ़ा रहे हैं और देश की धाक को मजबूत कर रहे हैं। राहुल गांधी को लेकर नकवी ने कहा कि घर के चिराग से घर को आग लग गई है। कांग्रेस पार्टी खुद को कभी मुल्क की पार्टी कहती थी और आज मोहल्ले तक सीमित रह गई है।

तमिलनाडु में भ्रष्टाचार पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इन लोगों को जब भी मौका मिलता है, वे करप्शन के कॉम्पिटिशन में लग जाते हैं और चैंपियन बनने की कोशिश करते हैं। यही बात फिर से तमिलनाडु में सामने आई है।

कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा आरएसएस को नोटिस भेजने पर नकवी ने कहा कि देखिए, आप संघ को नोटिस दो, प्रतिबंध लगाओ। बहुत कुछ हो चुका है। संघ के खिलाफ पूर्व में भी दुष्प्रचार हुए हैं। आरएसएस आज दुनिया के सबसे बड़े संगठन के तौर पर उभरकर सामने आया है। कांग्रेस संघ से नफरत को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने सलाह दी है कि अगर संघ को लेकर कोई गलतफहमी है तो शाखा में जाकर ज्ञान लेना चाहिए ताकि दिमाग में नफरत का बीज ठीक हो जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story