ईसी के खिलाफ अब बदजुबानी पर उतरे तेजस्वी यादव, बोले- 'चुनाव आयोग मर गया है क्या'
पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग (ईसी) पर विवादित टिप्पणी की है। वे बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने आयोग पर निशाना साधा।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, "राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। एसआई की हत्या की जा रही है। विपक्ष के नेताओं की हत्या हो रही है। नाम दर्ज एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी रैलियों में पुलिस थानों के सामने खुलेआम घूमते हैं। 40 लोगों के काफिले में गोली-बंदूक और बारूद लेकर घूमते हैं। इन हत्याओं के बावजूद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।"
उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया है क्या?"
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या चुनाव कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है, जबकि सत्ता में बैठे लोगों को कोई सजा नहीं मिलती? चाहे हत्या हो या कोई और अपराध, कोई कार्रवाई नहीं हुई है।"
राजद नेता ने आरोप लगाए कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग गायब है। 10-10 हजार रुपए रिश्वत बांटी जा रही है, लेकिन कोई एक्शन नहीं है।"
उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब देख रही है और इस बार चुनाव में एनडीए को सत्ता से बाहर फेंकने का काम करेगी।
इसी बीच, तेजस्वी यादव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो संदेश को लेकर भी सवाल पूछा गया। हालांकि, राजद नेता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आपको पता है न कल आरा में पिता-पुत्र प्रमोद कुशवाहा और प्रियांशु कुशवाहा की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपने भाषण में कृपया जंगलराज का जिक्र अवश्य करें। आपके प्रत्याशी खूब खून-खराबा कर रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 3:00 PM IST












