यूपी फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार

यूपी  फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं।

लखनऊ, 3 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रकरण का निस्तारण निश्चित समयावधि में किया जाए तथा समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाए। इस दौरान करीब 60 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है। जनता दर्शन में कई फरियादियों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। कुछ ने चोरी के मामलों में अनावरण होने के बाद भी रिकवरी न होने की शिकायत की, जबकि कई लोगों ने भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतें रखीं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने और कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अस्पताल से एस्टिमेट भेजिए, बाकी जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी का भी इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट वितरित कीं। मुख्यमंत्री ने कहा, “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करो।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story