पंजाब में हर छात्र के लिए अनिवार्य बिजनेस क्लास, मनीष सिसोदिया ने बताया, 'यही है नई शिक्षा'

पंजाब में हर छात्र के लिए अनिवार्य बिजनेस क्लास, मनीष सिसोदिया ने बताया, यही है नई शिक्षा
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने पंजाब सरकार की नई पहल 'बिजनेस क्लास- कंपलसरी एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम' की सराहना की। सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि देश में पहली बार पंजाब सरकार के नेतृत्व में यह अनिवार्य कोर्स राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लागू किया गया है।

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने पंजाब सरकार की नई पहल 'बिजनेस क्लास- कंपलसरी एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम' की सराहना की। सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि देश में पहली बार पंजाब सरकार के नेतृत्व में यह अनिवार्य कोर्स राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लागू किया गया है।

इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देना और उन्हें उद्यमशीलता के लिए तैयार करना है।

उन्होंने बताया कि बिजनेस क्लास कोर्स में हर छात्र को हर सेमेस्टर में खुद के बिजनेस आइडिया पर काम करना होता है और उससे पैसे कमाने के तरीकों को सीखना होता है। यह दो क्रेडिट का अनिवार्य कोर्स छात्रों को अपनी सोच और कल्पनाओं को हकीकत में बदलने की आजादी देता है।

सिसोदिया ने कहा कि यह पहल छात्रों को सिर्फ शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखती, बल्कि उन्हें व्यावहारिक दुनिया में कदम रखने का मौका देती है।

सिसोदिया ने बताया कि हाल ही में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में उन्होंने ऐसे छात्रों से मुलाकात की, जिन्होंने अपने पहले वर्ष के पहले सेमेस्टर में ही अपने बिजनेस आइडिया पर काम शुरू कर दिया था।

उन्होंने बताया कि छात्र अपने आइडिया पर काम करते हुए न केवल व्यावहारिक कौशल सीख रहे हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने इसे ‘नई शिक्षा’ कहा, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करती है।

'पंजाब स्टार्टअप ऐप' मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) की एक पहल है, जो छात्रों को उद्यमिता और व्यवसाय शुरू करने में मदद करती है। यह ऐप राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई में पढ़ रहे 8 लाख से अधिक छात्रों से जोड़ता है। इसके माध्यम से छात्र अपने स्टार्टअप आइडियाज पर काम करेंगे और उससे होने वाली कमाई के आधार पर हर सेमेस्टर दो क्रेडिट्स अर्जित करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story