यूपी सपा विधायक ने डालीबाग फ्लैट आवंटन में धांधली का गंभीर आरोप लगाया
लखनऊ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लखनऊ के डलीबाग इलाके में 72 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश सरकार पर गरीबों को फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाया।
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज डालीबाग में 72 फ्लैटों की चाबी आवंटियों को सौंपने की बात कही जा रही है। यह स्थान मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है। लॉटरी 10 नवंबर को होनी थी, लेकिन यह इतनी पहले कैसे हो गई? 3 नवंबर की रात तक फॉर्म लिए जाने थे और 10 नवंबर को लॉटरी खुलनी थी। जब मैंने जानकारी ली तो बताया गया कि लॉटरी वाले दिन आपको भी बुलाया जाएगा, लेकिन मुझे बुलाया नहीं गया। ऐसे में फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में बड़ी धांधली करके जल्दबाजी में लॉटरी खोली गई।"
उन्होंने जांच की मांग उठाते हुए कहा, "मकान के आवंटन में पूरी निष्पक्षता नहीं बरती गई है। अगर निष्पक्षता बरती जाती तो 10 नवंबर के दिन ही लॉटरी खुलती। इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसको लेकर जांच होनी चाहिए।"
मेहरोत्रा ने कहा, "अगर डालीबाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल कालोनी बनाकर 72 गरीबों को मकान दिए जा रहे हैं, तो इसे निशुल्क दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार इसके बदले 10 से 12 लाख रुपए क्यों ले रही है? अगर सरकार यह कह रही है कि उसने गरीबों को मकान दिया है, तो वह यह बताए कि इतने रुपए देकर जो मकान खरीदेगा, वह गरीब कहां से होगा? सरकार को यह मकान निशुल्क देने चाहिए थे, और यह उसे देना चाहिए जिसके पास अन्य कोई भी मकान नहीं है।"
सपा विधायक ने बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को है, जिसके लिए मंगलवार शाम को राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार बंद हो गया। बिहार चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन जीत रहा है। इस बार यह तय माना जा रहा है कि बिहार में हमारी सरकार बन रही है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 11:26 AM IST












