बिहार की जनता समझदार, राहुल गांधी को नहीं करेगी स्वीकार ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुवार को बिहार विधानसभा 2025 के लिए पहले चरण की वोटिंग की जाएगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार भी जनता एनडीए पर ही भरोसा जताने जा रही है।
ब्रजेश पाठक ने आईएएनएस से बताया कि वह बीते कुछ दिनों में बिहार के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। वहां की जनता के उत्साह और ऊर्जा ने उन्हें बिल्कुल स्पष्ट संकेत दिए हैं कि बिहार में एनडीए सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैं जहां-जहां गया, वहां लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह साफ दिखाई दे रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में जन-जन का भरोसा जीता है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की लहर एकतरफा चल रही है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय से उठकर बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वोट एनडीए को ही देंगे। जनता विकास और स्थिरता चाहती है और एनडीए ही उसे पूरा कर सकता है।
इसके साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अतीत में राजद शासनकाल की स्थितियां देखी हैं और 'जंगल राज' को पूरी तरह याद रखती है।
उन्होंने कहा कि रंगदारी, अपराध और फिरौती के समय किसे याद नहीं। राहुल गांधी का जो विजन है, देश ने उसे पहले ही नकार दिया है।
ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि बिहार की जमीन समझदार और प्रबुद्ध लोगों की है। यह चाणक्य और भगवान बुद्ध की भूमि है। ऐसे में यहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोई राजनीतिक स्वीकार्यता मिलने की संभावना नहीं है। बिहार की जनता बहुत समझदार है। यहां राहुल गांधी पूरी तरह सुपर फ्लॉप साबित होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 2:04 PM IST












