देवघर में किराए के मकान में मिले दंपती के शव, एक साल पहले हुई थी शादी
देवघर, 5 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर शहर के बेलाबगान कालीबाड़ी मोहल्ले में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किराए के मकान से दंपती के शव बरामद हुए।
मृतकों की पहचान रवि शर्मा (30) और उनकी पत्नी लवली शर्मा (24) के रूप में हुई है। दोनों ने करीब एक साल पहले शादी की थी। पुलिस के अनुसार, दंपती जिस कमरे में रह रहे थे, उसका दरवाजा अंदर से बंद था। बुधवार दोपहर जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शक हुआ।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो भीतर दोनों के शव पड़े मिले। सूचना मिलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
लवली शर्मा का मायका देवघर शहर के कालीरेखा मोहल्ले में है, जबकि रवि मूल रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला था। वह कामकाज के सिलसिले में गुवाहाटी में रहता था।
बताया जाता है कि दोनों की ऑनलाइन मेट्रिमोनियल साइट से जान-पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। युवती को बाद में पता चला कि युवक को टीबी की बीमारी है। उसका इलाज किया जा रहा था। कुछ दिन पहले भी रवि एम्स से इलाज कराकर लौटा था।
यह भी बताया गया कि दो दिन पहले ही युवक ने किराए पर कमरा लिया था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। कुछ माह पहले लवली के परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय दोनों पक्षों में समझौता हुआ और दंपती फिर से साथ रहने लगे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके बीच मंगलवार देर रात भी झगड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन देवघर पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कमरे की स्थिति और घटनास्थल से मिले संकेतों के आधार पर यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 5:56 PM IST












