‘तालाब भर नहीं, चुल्लू भर पानी ही काफी है,’ राहुल गांधी पर रेखा गुप्ता का जुबानी हमला
गयाजी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सेना पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
बिहार के गयाजी जिले में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश का अपमान करते हैं, विदेशों में जाकर भारत की बुराई करते हैं, सेना पर सवाल उठाते हैं, भारत माता और सेना का अपमान करते हैं तथा प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े करते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तालाब भरकर पानी की जरूरत नहीं, चुल्लू भर पानी ही काफी है। सीएम ने दावा किया कि इस बार जनता उन्हें करारा जवाब देकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी।
चुनावी सभा के दौरान रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की सराहना करते हुए कहा कि जब वर्षों तक देश की बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर थीं, तब कोई 'लालटेन वाला नेता' नहीं आया। केवल पीएम मोदी ने पूरे देश की बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए। पहले महिलाएं लकड़ी काटकर लाती थीं, लेकिन उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर पीएम मोदी ने दिया। दूर-दूर से पानी के घड़े लाने पड़ते थे, बिजली के बिना घर में बैठना पड़ता था। बिजली, पानी, सड़कें, पुल, बसें और ट्रेनें ये सब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने दिया। इस जोड़ी ने बिहार के लोगों की सेवा की और अपने दामन पर एक दाग भी नहीं लगने दिया।
उन्होंने बिहार में पूर्व की सरकार के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि 'लालटेन युग' और 'पंचों वाले' लोग बिहार पर शासन करते थे और लूटते थे। उस दौर में जंगलराज था, बहनें सड़क पर निकलने से डरती थीं। व्यापारी अपने खून-पसीने की कमाई नहीं बचा पाते थे, सामान लूट लिया जाता था। सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने गुंडाराज से बिहार को निकाला और कानून-व्यवस्था कायम की। अब इसे बनाए रखना है और विकास की प्रगति पर आगे बढ़ते रहना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 6:54 PM IST












