हिंदुओं को बांटने का काम करने वाले हमारे दुश्मन सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सीतामढ़ी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने सरकार में आने पर बिहार की महिलाओं को 30,000 रुपए महीना देने की बात कही थी।
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पागल हैं, उनके मन में जो आता है वो कह देते हैं। मैं चाहता हूं कि देश आधिकारिक तौर पर राहुल गांधी को पागल घोषित कर दे।
सीएम सरमा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि जब वे बिहार के डिप्टी सीएम थे तो उन्होंने महिलाओं के खातों में कितने पैसे जमा किए? क्या उन्होंने 3 रुपए भी जमा किए? जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने 3 रुपए भी नहीं दिए और अब जब वह सत्ता में नहीं हैं तो वह कहते हैं कि वह 30,000 रुपए देंगे?
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जो लोग हिंदुओं को विभाजित करने का काम करते हैं, वे हमारे दुश्मन हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकारों में आतंकवादी दिल्ली में हमले करते थे और लोकसभा के अंदर भी गोलीबारी करते थे, कांग्रेस में कार्रवाई करने की ताकत नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अगर पाकिस्तान एक बम लगाएगा तो हम सौ गुना जवाब देंगे।
इससे पहले उन्होंने राजद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार पर हमला बोला। उन्होंने उन पर सीवान में आतंक फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही, वोटरों से उन्हें खारिज करने की अपील की।
सीएम सरमा ने मंगलवार को रघुनाथपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि शाहबुद्दीन परिवार ने इस इलाके में मर्डर के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने लोगों से इस दाग को मिटाने के लिए एनडीए और नीतीश कुमार के साथ एकजुट होने की अपील की।
राजद उम्मीदवार पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी ओसामाओं को बिहार और देश से खत्म कर दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 6:58 PM IST












