जेपी आंदोलन का जिक्र कर राहुल गांधी की बात का समर्थन, तारिक अनवर बोले- युवा ही लाते हैं बड़ा बदलाव
पटना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जेन जी यानी युवा पीढ़ी से लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आने की अपील पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह संदेश आज के माहौल में बेहद जरूरी है।
तारिक अनवर ने आईएएनएस से कहा, "आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल तैयार किया जा रहा है। लोगों को गुमराह किया जा रहा है और असली मुद्दों से हटाया जा रहा है। हमें सतर्क रहने और अपनी आवाज मजबूती से उठाने की जरूरत है। राहुल गांधी ने युवाओं से इसलिए अपील की है क्योंकि इतिहास गवाह है कि हर बड़े बदलाव की अग्रिम पंक्ति में हमेशा युवा ही रहे हैं।"
उन्होंने जेपी आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह जयप्रकाश नारायण ने युवाओं को नेतृत्व देने के लिए बुलाया था, उसी तरह आज राहुल गांधी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को आगे आने का संदेश दे रहे हैं।
वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि हरियाणा में चुनाव से पहले जो माहौल बन रहा था, उससे बिल्कुल अलग नतीजे आए, जो कई सवाल खड़े करते हैं।
उन्होंने कहा, "यह बात सच है और राजनीति समझने वाला हर व्यक्ति जानता है कि चुनाव से एक-दो महीने पहले हरियाणा में लगातार रिपोर्ट आ रही थीं कि कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। एग्जिट पोल भी यही संकेत दे रहे थे। विश्लेषकों ने भी लिखा था कि कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है। फिर अचानक यह बदलाव कैसे आया?"
तारिक अनवर ने दावा किया कि राहुल गांधी जो बात कह रहे हैं, वह इसी संदर्भ में है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी यह कह रहे हैं कि चुनावी मशीनरी के जिम्मेदार लोग दो महीने पहले ही संकेत दे चुके थे कि सरकार भाजपा की बनेगी। यह सवाल गंभीर हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विश्वसनीयता के लिए इन पर चर्चा जरूरी है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 7:13 PM IST












