स्टार्टअप इंडिया योजना ने बदली मधुबनी की तस्वीर, युवा इंजीनियर ने कंपनी खोलकर लोगों को मुहैया कराया रोजगार
मधुबनी, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया में स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नई केमिकल और गैस कंपनी ने रोजगार के अवसर पैदा कर तस्वीर बदल दी है। महज डेढ़ साल पहले स्थापित इस कंपनी में आज 80 लोगों को अपने गृह जिले में ही रोजगार मिल रहा है।
मधुबनी, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में मधुबनी जिले के पंडौल इंडस्ट्रियल एरिया में स्टार्टअप इंडिया के तहत एक नई केमिकल और गैस कंपनी ने रोजगार के अवसर पैदा कर तस्वीर बदल दी है। महज डेढ़ साल पहले स्थापित इस कंपनी में आज 80 लोगों को अपने गृह जिले में ही रोजगार मिल रहा है।
कंपनी के ऑनर और इंजीनियर अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप योजना के कारण ही उनका यह सपना साकार हो पाया।
अभिषेक कुमार ने आईएएनएस से कहा, "मैंने 2022 में इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन के लिए अप्लाई किया था। हमें 32 हजार स्क्वायर फीट यानी करीब एक एकड़ जमीन केवल 32 लाख रुपए में मिली। इस निवेश के जरिए ही आज हम स्थानीय लोगों को रोजगार दे पा रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से मिले इंसेंटिव हमारे प्रोजेक्ट के कुल मूल्य के बराबर हैं। पिछले डेढ़ साल में हमें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।"
अभिषेक ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से स्टार्टअप इंडिया के तहत जो प्रोग्राम आए, उन्हीं के जरिए यह सफलता मिल पाई। उनकी कंपनी में कुल 80 कर्मचारी हैं, जिनमें से लगभग 60 बिहार के ही हैं।
कंपनी के असिस्टेंट प्लांट मैनेजर इंजीनियर नुपुर झा ने कहा, "पहले मैं गुजरात में काम करती थी, लेकिन अब बिहार में ही काम कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है। यहां मुझे सैलरी में कोई कमी नहीं करनी पड़ी और सहकर्मी बहुत सहयोगी हैं। पीएम मोदी का मैं धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा दिया।"
सुपरवाइजर संतोष शर्मा ने कहा, "मैं पीएम मोदी को धन्यवाद दूंगा कि इस कंपनी की शुरुआत स्टार्टअप इंडिया के तहत हुई। यहां काम करना मेरे लिए गर्व और संतोष का अनुभव है। यहां का माहौल परिवार जैसा है।"
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि इस कंपनी के आने से न केवल उन्हें रोजगार मिला है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। युवा इंजीनियरों की मेहनत और सरकारी योजनाओं के सहयोग से मधुबनी में आज स्टार्टअप इंडिया की सफलता का उदाहरण देखने को मिल रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 1:10 PM IST












