बिहार चुनाव राजद ने कई मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार की 121 विधानसभा सीटों के लिए जारी मतदान के बीच 'स्लो वोटिंग' कराने के आरोप लगाए हैं। राजद का कहना है कि जानबूझकर 'स्लो वोटिंग' कराई जा रही है। राजद ने साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी के भी आरोप लगाए हैं।
राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।"
एक अन्य पोस्ट में राजद ने आरोप लगाते हुए कहा, "मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 106, 107 और 108 पर पुलिसकर्मी विभिन्न घरों में घुसकर बिना किसी उचित कारण के मतदाताओं को बेरहमी से पीट रहे हैं और धमका रहे हैं।"
साहेबगंज विधानसभा का जिक्र करते हुए राजद ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "साहेबगंज-98 विधानसभा के बूथ संख्या 147, वोटर जब पहुंच रहे हैं तो कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट गिर गया है।"
राजद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा, "संविधान का ऐसा भद्दा मजाक नहीं बनाया जाए।" पार्टी ने चुनाव आयोग से इन मामलों पर तुरंत संज्ञान लेने की भी मांग की।
इसके अलावा, राजद की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने दावा किया कि दानापुर में नसीरगंज घाट पर मतदाताओं को वोट देने से रोका जा रहा है। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "मतदाताओं का आरोप है कि पुलिस नाव को बूथ पर नहीं जाने दे रही है। चुनाव आयोग क्या इस मामले का संज्ञान लेकर अपनी निष्पक्षता दिखाएगी?"
हालांकि, राजद के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी जवाब दिया। आयोग ने 'स्लो मतदान' को लेकर कहा, "यह आरोप पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। बिहार में सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध बनाने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 1:57 PM IST












