बदलाव के मूड में बिहार की जनता कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया। इसी बीच कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दावा किया कि इस बार बिहार में महागठबंधन की साफ-साफ लहर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए सरकार को वापसी का मौका न देने का मन बना लिया है और इस बार माहौल पूरी तरह बदलाव के पक्ष में है।
तनुज पुनिया ने आईएएनएस से कहा, "बिहार के लोग इस बार महागठबंधन को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं। वे चाहते हैं कि नई दिशा मिले, नई राजनीति दिखे और एक ऐसा शासन आए जो सच में जनता की जरूरतों और समस्याओं को समझे। जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की लहर स्पष्ट है।"
राहुल गांधी द्वारा जारी उस वीडियो को लेकर भी तनुज पुनिया ने प्रतिक्रिया दी जिसमें कांग्रेस नेता ने देश के युवाओं, विशेषकर जेन-जी, से बड़ी संख्या में बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की थी। राहुल गांधी पर लगाए जा रहे नेपाल वाले बयान के आरोपों को तनुज पुनिया ने पूरी तरह से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने बिल्कुल तथ्य के साथ युवाओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने केवल यही कहा कि देश में सबसे बड़ी आबादी युवा वर्ग की है और देश के भविष्य का फैसला भी वही करेंगे। इसमें नेपाल या किसी भी तरह का कोई विदेशी संदर्भ नहीं है। ये तो बस युवाओं को लोकतंत्र बचाने, नई राह चुनने और सच का साथ देने की अपील थी।"
बिहार के पहले चरण में भारी मतदान और युवाओं की बढ़ती भागीदारी को लेकर तनुज पुनिया ने कहा कि यह साफ संकेत है कि जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है।
पुनिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि 2014 के बाद से भाजपा गैरकानूनी तरीके से सरकार बनाने का काम कर रही है। बिहार के मतदाता इस बार विकास, शिक्षा, रोजगार और बेहतर शासन की उम्मीद के साथ वोट कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 7:10 PM IST












