शी चिनफिंग ने कैमरून के राष्ट्रपति के रूप में पॉल बिया के पुनर्निर्वाचन पर बधाई संदेश भेजा
बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पॉल बिया को कैमरून गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई संदेश भेजा।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और कैमरून के बीच पारंपरिक मित्रता है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार गहराता जा रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। दोनों देशों ने अपने मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर एक-दूसरे का मजबूती से समर्थन किया है। वर्ष 2026 में चीन और कैमरून के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ है और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के नए अवसर हैं।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आगे कहा कि वे चीन-कैमरून संबंधों के विकास को बहुत महत्व देते हैं। वे राष्ट्रपति पॉल बिया के साथ मिलकर चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन के अवसर पर दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के गहन विकास को बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने में तैयार हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 6:50 PM IST












