राजद के शासनकाल में विकास के सारे काम पड़े थे ठप उपेंद्र कुशवाहा

राजद के शासनकाल में विकास के सारे काम पड़े थे ठप उपेंद्र कुशवाहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कट्टा सरकार' वाले बयान पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है, वह बिल्कुल सही कहा है।

कैमूर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कट्टा सरकार' वाले बयान पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा है, वह बिल्कुल सही कहा है।

कुशवाहा ने आईएएनएस से कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने सच्चाई कही है। जब राजद की सरकार बिहार में थी, तब पूरा राज्य अपराध और आतंक के साए में जी रहा था। उस दौर में कट्टे की भाषा बोलने वाले लोग सत्ता के करीब थे। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी, स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी और विकास के सारे काम ठप पड़े थे।"

उन्होंने आगे कहा कि उस समय आम लोग भय के माहौल में जीते थे। गांव-गांव में भय का वातावरण था। शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। व्यापार ठप था, उद्योग नहीं थे और नौजवानों को रोजगार के लिए राज्य छोड़ना पड़ता था। बिहार का विकास पूरी तरह रुक गया था।

आरएलएसपी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस 'कट्टा सरकार' की बात की है, वह किसी कल्पना पर नहीं, बल्कि बिहार के जंगलराज के काले दौर की सच्चाई पर आधारित है। हम सबने वह समय देखा है जब बिहार की साख देशभर में खराब हो गई थी। अपराधियों का दबदबा था और पुलिस-प्रशासन लाचार नजर आता था। उस दौर में न शिक्षा थी, न स्वास्थ्य, न रोजगार। सिर्फ भय और भ्रष्टाचार था।

उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब बिहार को पीछे ले जाने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा।

कुशवाहा ने यह भी कहा कि बिहार ने कठिन समय से निकलकर जो प्रगति की है, उसे बरकरार रखना जरूरी है। अगर हम लापरवाही करेंगे तो वही पुराना 'कट्टा राज' लौट आएगा।

बता दें कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को ही संपन्न हो गई है। अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित कर दिए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story