रवि किशन से तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रही अफवाह प्रतुल शाहदेव

रवि किशन से तेज प्रताप की मुलाकात सामान्य, राजद फैला रही अफवाह प्रतुल शाहदेव
बिहार चुनाव को लेकर सियासत तेज है। इस बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप एनडीए को समर्थन दे सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे सामान्य मुलाकात बताया और ऐसी अफवाहों को राजद की राजनीति करार दिया।

रांची, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव को लेकर सियासत तेज है। इस बीच जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप एनडीए को समर्थन दे सकते हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसे सामान्य मुलाकात बताया और ऐसी अफवाहों को राजद की राजनीति करार दिया।

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "यह एक सामान्य मुलाकात थी। चुनाव प्रचार के दौरान कई मौके होते हैं जब किसी एयरपोर्ट, नुक्कड़ या अन्य सार्वजनिक जगहों पर नेताओं की मुलाकात होती है। अगर सिर्फ इससे कयास लगाए जाने लगे तो यह अजीब बात है। केंद्रीय और राज्य स्तर के नेताओं की मुलाकात होती रहती है, इसके कुछ मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।"

उन्होंने कहा, "राजद कैंप की तरफ से एक अफवाह उड़ाई जा रही है। यह अफवाह इसलिए उड़ाई जा रही है क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार के चुनाव समय में इस बार उनकी नाव डूब चुकी है। अब इससे निकलने का उनके पास कोई मौका नहीं रहा।"

शाहदेव ने कहा, "तेज प्रताप यादव ने खुद से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनका खुद का राजनीतिक दल है, जिसके तेज प्रताप राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनका खुद का एजेंडा है। वे पलायन रोकने की बात कर रहे हैं, जो हमारी पार्टी का एजेंडा है। राजद के शासनकाल में बिहार के एक करोड़ लोगों ने राज्य छोड़ा था, लेकिन बिहार में अब पलायन नहीं होता है। पिछले 20 वर्षों से बिहार से पलायन बहुत कम हुआ। यह बात जरूर है कि लोग कमाने के लिए भले बाहर जाते हैं। हमारी सरकार आएगी तो हम यह भी प्रबंध करेंगे कि किसी बिहारी को कमाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।"

भाजपा प्रवक्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने वाले दावे का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की जनसभाओं में जितनी भीड़ उमड़ी, वो लोगों के रुझान को साफ दिखाता है। पहले चरण के चुनाव के बाद हमें लगता है कि एनडीए 80 से 90 सीटों पर जीत दर्ज करने के करीब है। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद हमें 160 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है। इस बार एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलने वाला है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story