पीएम मोदी की सीतामढ़ी में जनसभा, भारी भीड़ में गूंजे 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे

पीएम मोदी की सीतामढ़ी में जनसभा, भारी भीड़ में गूंजे हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे
बिहार चुनाव के आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में जनसभा की, जहां लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। चारों तरफ से लोग 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे लगा रहे थे।

सीतामढ़ी, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के आखिरी चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में जनसभा की, जहां लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। चारों तरफ से लोग 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे लगा रहे थे।

इस दौरान कई लोगों ने पीएम मोदी को अपना चहेता नेता बताया। साथ ही कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान का एक जबरा फैन भी पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचा।

रैली में मौजूद हाजीपुर के सुभाष यादव ने तो अपने सीने पर चिराग पासवान की तस्वीर का टैटू बनवा रखा था। साथ ही 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का नारा भी लिखा था। सुभाष यादव ने बताया कि वह चिराग पासवान का प्रशंसक है। बिहार का विकास तभी होगा, जब बिहारी आगे बढ़ेगा और ये नारा उसी सोच का हिस्सा है।

रैली में आए कई लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा बिहार के लोगों की परवाह की है। एक व्यक्ति ने कहा कि आप खुद देखिए, इतनी भीड़ पहले कभी नहीं आई। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा बिहार के लोगों की परवाह की है। इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा।

एक दूसरे समर्थक ने कहा कि मैं इस रैली में आकर बहुत खुश हूं। एनडीए बिहार में भारी जीत के साथ सत्ता में वापसी करेगा। मोदी जी ने बिहार में विकास के नए रास्ते खोले हैं और हम सब उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी का बच्चा-बच्चा और हर वो व्यक्ति जिसका वोटर लिस्ट में नाम है, सब चाहते हैं कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने और राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़े।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी देने की घोषणा पर भी लोगों ने खुलकर बात की। लोगों ने कहा कि यदि आरजेडी सत्ता में आएगी तो वो पहले अपना फायदा देखेगी और तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी देंगे। लोगों ने तेजस्वी के कम पढ़े-लिखे होने का भी मुद्दा उठाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story