भोपाल में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, सिर सहित तेंदुए की खाल जब्त, तीन गिरफ्तार

भोपाल में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, सिर सहित तेंदुए की खाल जब्त, तीन गिरफ्तार
अवैध वन्यजीव व्यापार के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधीन कार्यरत इस टीम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक होटल से सिर सहित तेंदुए की खाल जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर की गई है।

भोपाल, 8 नवंबर (आईएएनएस)। अवैध वन्यजीव व्यापार के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की नागपुर क्षेत्रीय इकाई ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधीन कार्यरत इस टीम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक होटल से सिर सहित तेंदुए की खाल जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर की गई है।

मुखबिर की सूचना पर डीआरआई अधिकारियों ने भोपाल के एक होटल में छापेमारी की, जहां तीन संदिग्ध व्यक्ति तेंदुए की खाल की ट्रॉफी बेचने की फिराक में थे। तलाशी के दौरान यह दुर्लभ ट्रॉफी बरामद हुई, जिसमें तेंदुए का सिर भी शामिल था।

वन्यजीव अधिनियम के अंतर्गत तेंदुए की खाल, अंगों या ट्रॉफी का व्यापार, बिक्री, खरीद या कब्जा पूरी तरह प्रतिबंधित है। उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान है। जब्त की गई वस्तु और पकड़े गए तीन व्यक्तियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए वन प्रभाग भोपाल को सौंप दिया गया।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी डीआरआई मुंबई की टीम वन्यजीव तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। मई में उज्जैन, महाराष्ट्र में दो तेंदुए की खालें, एक जंगली सूअर और हाथी का दांत जब्त किया गया था।

जुलाई में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बिजली के झटके से बाघ शावक की हत्या के मामले में छह आरोपी पकड़े गए। इस कार्रवाई में नौ बाघ के नाखून, 61 हड्डियां और शावक का आंशिक सड़ा शव बरामद हुआ। अगस्त में ओडिशा के रायगढ़ में दो तेंदुए की खालें जब्त कर चार तस्कर गिरफ्तार किए गए।

राज्य वन विभागों, सीमा शुल्क और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय से खुफिया-संचालित ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। भारत की जैव विविधता को अवैध शिकार और अंतर्राष्ट्रीय तस्करी से बचाने में डीआरआई की भूमिका अहम है।

वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे नेटवर्क एशिया के अवैध बाजारों से जुड़े होते हैं, जहां वन्यजीव उत्पादों की मांग लगातार बनी हुई है। डीआरआई के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी टीम दिन-रात लगी हुई है। वन्यजीव संरक्षण केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि पारिस्थितिकी संतुलन की रक्षा है। यह कार्रवाई अन्य तस्करों के लिए चेतावनी है कि कानून की पकड़ से कोई बच नहीं सकता।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story