उत्तराखंड रजत जयंती प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से राज्य में उत्साह का माहौल, संत समाज ने की सराहना
देहरादून, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देहरादून में उत्तराखंड राज्य के गठन की रजत जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्मारक डाक टिकट जारी किया और राज्य के लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए जनसमूह को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 8140 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। कुल परियोजनाओं में से 930 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7210 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
उत्तराखंड की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी के राज्य दौरे पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि भारत की आत्मा उसके तीर्थ स्थलों में बसती है और तीर्थों की आत्मा उत्तराखंड में बसती है। चार धाम यहीं हैं और इन चारों धामों की धरती से आज एक दिव्य संदेश दिया गया है। यह देवताओं की धरती है। आज का संदेश दिव्य था और इसका सार यह है कि पिछले 25 वर्षों में बजट न केवल 4,000 करोड़ से बढ़कर 1 लाख करोड़ हो गया है, बल्कि नई पहल भी शुरू की गई है।
महानिर्वाणी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी पुष्पांजलि पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जो हमने सुना है, वह इस भूमि की दिव्य सुंदरता और विशिष्टता को दर्शाता है। भारत को वास्तव में नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी प्रधानमंत्री की आवश्यकता है और निस्संदेह, हम उनके द्वारा राष्ट्र के लिए किए गए कार्यों के लिए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
महंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को पूरे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में मान्यता दी जाएगी। इसके लिए हम प्रधानमंत्री को आशीर्वाद और आभार व्यक्त करते हैं।
भाजपा विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बहुत आभारी हूं कि रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड में विकास की गंगा निरंतर बह रही है। मैं उत्तराखंड की समस्त जनता और नैनीताल संसदीय क्षेत्र की ओर से प्रधानमंत्री का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि एक मार्गदर्शक की तरह प्रधानमंत्री ने हमारा मार्गदर्शन किया है, हमें आगे बढ़ना सिखाया है और इस छोटे, नाजुक और कमजोर उत्तराखंड का हाथ थामा है, उसे आगे बढ़ने में मदद की है। मैं तहे दिल से सभी उत्तराखंडवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि हमें उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उनका इस छोटे लेकिन पवित्र क्षेत्र से विशेष संबंध है।
पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि उत्तराखंड के लिए यह स्वागत योग्य बात है कि प्रधानमंत्री का विजन और दृष्टिकोण विशेष रूप से इस राज्य पर केंद्रित है। इसका कारण यह है कि यह देवभूमि है, ऋषियों की भूमि है, तपोभूमि है। इसकी सनातन परंपराओं, मूल्यों और संतों के समर्पण का गहरा सम्मान है।
आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि आज उत्तराखंड के हर घर में खुशी का माहौल है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करना चाहता हूं कि अपने चार धामों के साथ यह हिमालयी राज्य और इसके नागरिक इन चार धामों की पवित्रता के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति करते रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 6:11 PM IST












