राजस्थान महिलाओं से भरी टैंपो ट्रैक्स की ईंट लदी ट्रॉली से भिड़ंत, कोई जनहानि नहीं
नीमकाथाना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के नीमकाथाना में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जलदाय विभाग के सामने यात्रियों से भरी एक टैंपो ट्रैक्स और ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, टैंपो ट्रैक्स में सवार सभी महिलाएं एक कार्यक्रम में शामिल होकर सराय गांव वापस लौट रही थीं। तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनके वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो ट्रैक्स का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी और सड़क संकरी होने के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में सराय निवासी संजू देवी के हाथ में चोट आई, जिन्हें तुरंत पास के कपिल हॉस्पिटल, नीमकाथाना ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इससे पहले, अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के निकट दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।
दरअसल, यह सड़क हादसा चैनल नंबर 122 के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियो कार का बैलेंस बिगड़ने से वह 5 से 10 बार पलट गई। हादसे में कार सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान राजगढ़ क्षेत्र के धमरेड निवासी कप्तान सिंह (उम्र अज्ञात) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, हादसा अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र पुत्र पप्पूराम जाटा (उम्र अज्ञात, वार्ड नंबर 6) की हाल ही में खरीदी गई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो से जुड़ा है। जितेंद्र ने कुछ दिन पहले ही यह लग्जरी एसयूवी खरीदी थी और उसे मॉडिफाई कराने के लिए दिल्ली ले गए थे। दिल्ली से राजगढ़ लौटते समय रात के सन्नाटे में स्कॉर्पियो चैनल नंबर 122 के पास पहुंची, तभी अचानक तेज धमाके के साथ कार का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 6:41 PM IST












