ओडिशा में बोले अखिलेश यादव, पीडीए दे रहा समानता का संदेश
भुवनेश्वर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को ओडिशा दौरे पर पहुंचे, जहां नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रमाकांत हाती के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। हम ओडिशा में पीडीए का बीज बोने आए हैं। संविधान बचेगा तो आरक्षण बचेगा। अगर सरकारी संस्थाएं निजी हाथों में चली गईं तो आरक्षण छिन जाएगा। पिछड़ों को उनका हक और सम्मान नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि पीडीए में ‘ए’ आदिवासियों का प्रतीक है, और उनके साथ अल्पसंख्यक समाज के जुड़ने से ही समानता का यह आंदोलन पूरा होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सावधान रहना होगा और समाज के हर तबके को एकजुट होकर सरकार की नीतियों का मुकाबला करना होगा।
अखिलेश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव और बीजू पटनायक के बीच गहरे संबंधों को याद करते हुए कहा कि वह राजनीति का दूसरा दौर था, आज की राजनीति में वैसे संबंधों की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि यहां एक इंजन शराब संभाल रहा है और दूसरा इंजन गांजा। अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में जनता ने फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब वहां खुशहाली की दीपावली लालटेन जलाकर मनाई जाएगी, बिहार का हर गांव-गांव चमकेगा।
उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और तेजस्वी यादव एक ऊर्जावान नौजवान मुख्यमंत्री के रूप में राज्य का विकास करेंगे। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने लोगों को वोट डालने से रोका, पर्ची होने के बावजूद मतदान नहीं करने दिया गया। जरूरी है कि वोटर लिस्ट में मतदाता की फोटो स्पष्ट हो और चुनाव आयोग सख्ती से पारदर्शिता सुनिश्चित करे।”
अखिलेश यादव ने याद किया कि जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब ओडिशा आए थे और वहां के मुख्यमंत्री को लैपटॉप वितरण की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि हमने यूपी में सबको लैपटॉप दिया था, यहां लैपटॉप सबको नहीं मिला। उस वक्त ओडिशा में भी विज्ञापन आया था कि काम बोलता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2025 8:45 PM IST












