इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों को बताया 'असंवेदनशील'

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों को बताया असंवेदनशील
हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र देओल खराब तबीयत की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं और उनके चाहने वाले उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। हिंदी सिनेमा के लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र देओल खराब तबीयत की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं और उनके चाहने वाले उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इसी बीच, सुबह से ही सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन की फेक खबरों ने सबको स्तब्ध कर दिया था। ईशा देओल और हेमा मालिनी ने निधन की खबरों का खंडन करते हुए फटकार भी लगाई और अब इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक लेटर जारी करते हुए निधन की अफवाहों पर दुख जताया है।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया है कि ऐसी फेक खबरें न फैलाए। लेटर में लिखा है, "ये वाकई परेशान कर देने वाली बात है कि हमारे प्रिय धर्मेंद्र जी के निधन की फेक खबर फैलाई जा रही है। ये खबर गैरजिम्मेदाराना होने के साथ-साथ असंवेदनशील भी है। ये खबर उनके चाहने वालों और परिवार वालों के लिए पीड़ादायक है। धर्म जी सिर्फ एक्टर नहीं हैं बल्कि हिंदी सिनेमा की शान और सिम्बोलिक हैं, और निधन की फेक खबरें फैलना उनकी लिगेसी, मेहनत और भारतीय सिनेमा में उनके फैंस और प्यार का अपमान हैं।"

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी खबरों पर गुस्सा जाहिर किया है और हेमा मालिनी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेते हुए 'दुख' लिखा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन की तरफ से खबरों का खंडन भी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "किसी को मृत घोषित करने की मीडिया को क्यों जल्दी होती है, यह समझ में नहीं आता है। परिवार और हॉस्पिटल के स्टेटमेंट्स का क्यों नहीं वेट करते हैं? परिवार के अनुसार धर्मेंद्र जी अंडर ऑब्जरवेशन हैं, मीडिया मानने को तैयार नहीं है! मैं आईएफटीडीए की तरफ़ से इसका खंडन करता हूं!"

इससे पहले ईशा देओल और हेमा मालिनी ने निधन की अफवाहों पर दुख जाहिर किया था। सबसे पहले ईशा ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि उनके पिता धर्मेंद्र जी की तबीयत स्थिर है और वे रिकवर भी कर रहे हैं। एक्टर सनी देओल की टीम ने भी साफ कर दिया है कि एक्टर अब ठीक हैं और उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story