दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टरों की कथित संलिप्तता पर आईएमए ने जताया दुख, कहा- दोषी साबित हुए तो कड़ी सजा हो
दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला के पास हुए विस्फोट की घटना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गहरा दुख और चिंता व्यक्त की। आईएमए ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और इस कठिन समय में उनके साथ एकजुटता दिखाई है।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला के पास हुए विस्फोट की घटना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गहरा दुख और चिंता व्यक्त की। आईएमए ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और इस कठिन समय में उनके साथ एकजुटता दिखाई है।

साथ ही, आईएमए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि धमाके से संबंधित जांच के दौरान कुछ डॉक्टरों की कथित संलिप्तता की रिपोर्ट सामने आई हैं। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एसोसिएशन ने कहा कि किसी भी चिकित्सक द्वारा हिंसा या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होना निंदनीय है और यह चिकित्सकीय पेशे के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

आईएमए की ओर से जारी बयान में कहा गया कि डॉक्टर समाज में करुणा, सेवा और मानवता के प्रतीक माने जाते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अपने इस पवित्र पद का दुरुपयोग गैरकानूनी या अमानवीय उद्देश्यों के लिए करता है, तो वह न केवल समाज के विश्वास से विश्वासघात करता है, बल्कि देशभर के हजारों समर्पित और निस्वार्थ चिकित्सा पेशेवरों की छवि को भी धूमिल करता है।

एसोसिएशन ने आगे कहा कि जांच में यदि संबंधित व्यक्तियों की दोष सिद्ध होती है, तो उनके खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आईएमए ने कहा कि वह न्याय की प्रक्रिया का पूर्ण समर्थन करता है और चिकित्सा पेशे की गरिमा एवं नैतिकता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएमए ने जनता को यह भरोसा दिलाया कि देश के डॉक्टर समाज की सेवा में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं और लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। संगठन ने याद दिलाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा की थी, और वे आगे भी इसी भावना से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।

बता दें कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी हरियाणा में रजिस्टर्ड हुंडई आई20 कार में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story