ग्रेटर नोएडा टायर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन वांछित गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा टायर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन वांछित गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राहुल, मनोज और जाकिर शामिल हैं।

ग्रेटर नोएडा, 11 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राहुल, मनोज और जाकिर शामिल हैं।

पुलिस ने इन अभियुक्तों को आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से गिरफ्तार किया। जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देता था। गिरोह का मुखिया अंकित है, जबकि राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय इसके सक्रिय सदस्य हैं। जाकिर इन आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है, जो आगे बाजार में चोरी के टायर बेचकर अवैध कमाई करता था।

आरोपी शहर के पॉश इलाकों में खड़ी महंगी कारों की पहले रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही टायरों को रिम समेत उड़ा देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 30 लग्जरी टायर रिम सहित और चोरी के माल को बेचकर अर्जित की गई नकद धनराशि भी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को पहले भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। इन पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा चोरी, असलहा और अन्य अपराधों से जुड़े कई केस दर्ज हैं।

बीटा-2 पुलिस ने बताया कि यह बहु-जनपदीय गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और गौतमबुद्धनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में अपराध को अंजाम दे रहा था। गिरोह के अन्य सदस्य और खरीददारों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और बाकी आरोपियों को भी जेल भेजा जाएगा।

—आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story