दिल्ली में धमाका इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा सांसद अनिल देसाई

दिल्ली में धमाका इंटेलिजेंस फेलियर का नतीजा सांसद अनिल देसाई
महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई ने दिल्ली विस्फोट, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की बैठक और एमवीए-एमएनएस गठबंधन पर बात की।

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई ने दिल्ली विस्फोट, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की बैठक और एमवीए-एमएनएस गठबंधन पर बात की।

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर सांसद अनिल देसाई ने कहा कि सोमवार को दिल्ली में एक बहुत ही गंभीर घटना हुई, और अब एजेंसियां ​​इसकी जांच कर रही हैं। न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश में हुए नुकसान और इसके प्रभाव को देखते हुए गृह मंत्रालय से लेकर संबंधित राज्य सरकारों तक हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। मुंबई सहित महाराष्ट्र में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा होना बहुत दुर्भाग्य की बात है। यह इंटेलिजेंस का बड़ा फेलियर है। इतना फेलियर दिल्ली में हो सकता है तो बाकी जगहों पर तो क्या होगा। दिल्ली की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के कंधों पर है। गृह मंत्रालय दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभालता है। क्योंकि यह धमाका दिल्ली में हुआ है, इसलिए यह ज्यादा गंभीर है।

अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा कि वे एक लीजेंड एक्टर हैं। देश के लोगों के दिलों में उन्होंने एक अलग जगह बनाई है। जिस तरह से राजकपूर, देव आनंद और दिलीप साहब ने अपनी जगह बनाई, उस तरह से धर्मेंद्र भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हम उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं।

वहीं, महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा कि मेरी राय में एनडीए विफल है। अगर दिल्ली के अंदर विस्फोट हो सकता है, जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहते हैं, जहां पूरी सरकार काम करती है तो दिल्ली के दिल में ऐसा विस्फोट, मेरी राय में, एक विफलता है, 100 प्रतिशत विफलता।

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट पर अबू आजमी ने कहा कि दिल्ली में लाल किले के पास एक विस्फोट हुआ है। यह दुखद है कि ऐसी घटना ऐसी जगह पर हुई। हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की जांच होनी चाहिए और उन्हें छह महीने के भीतर मौत की सजा दी जानी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story