तमिलनाडु चुनाव को लेकर निर्मला सीतारमण ने की भाजपा नेताओं संग बैठक
कोयंबटूर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में कोयंबटूर में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक हुई।
बैठक में कोयंबटूर और नीलगिरी संभाग के 500 से ज्यादा पार्टी नेता शामिल हुए, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और विधायक वनथी श्रीनिवासन भी शामिल थे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "भाजपा सरकार की योजनाएं किसानों, युवाओं, गरीबों और आम लोगों तथा महिलाओं के विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। ये योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को उचित वित्तीय आवंटन नहीं दिया है। अगर राज्य की डीएमके सरकार सभी योजनाएं सिर्फ कोयंबटूर के करदाताओं को ही देगी, तो क्या यह सही है?
उन्होंने कहा कि यहां की सरकार केंद्र सरकार की सभी योजनाएं लागू नहीं कर रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर सरकार सभी योजनाओं को समय से लागू कर दे तो जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि केंद्र सरकार जनता के हित में कई योजनाएं चला रही है।
साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें जीएसटी कम होने से जन औषधि केंद्रों आदि जैसी विभिन्न सरकारी पहलों से लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही एक एलआईसी बीमा सखी से भी बातचीत की और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
तमिलनाडु की 234 सीट के लिए विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी की थी, जबकि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को हार का सामना करना पड़ा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 6:25 PM IST












