कांग्रेस की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता हरीश चौधरी
भोपाल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पचमढ़ी में मंगलवार को कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई का 10 दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत बताया है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों ने हिस्सा लेने वाले जिला अध्यक्षों और अन्य नेताओं को संगठन की मजबूती के मंत्र दिए। इतना ही नहीं, शिविर में हिस्सा लेने वालों को योग भी कराया गया, ताकि वे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें।
शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सभी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें निर्भीक होकर अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता हैं। हमें ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाना है।
समापन से पहले आयोजित सत्र में मध्य प्रदेश प्रशिक्षण के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि यह शिविर केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संगठन की आत्मा को सशक्त करने का एक सतत अभियान है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस संगठन आगामी समय में प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक आठ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि हर स्तर का कार्यकर्ता न सिर्फ प्रशिक्षित हो, बल्कि संगठनात्मक दृष्टि से सक्षम भी बने।
उन्होंने कहा कि नेतृत्व निर्माण, कार्यकर्ता संगठन की बुनियाद और प्रशिक्षण की निरंतरता ही मजबूत संगठन की पहचान है। जब हर कार्यकर्ता प्रशिक्षण से निकले विचारों को अपने व्यवहार में उतारेगा, तभी संगठन की जड़ें मजबूत होंगी और कांग्रेस का जनाधार और व्यापक बनेगा।
समापन सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इस 10 दिवसीय शिविर में जो सीखा है, उसका अनुसरण करें और अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर काम करें। यह प्रशिक्षण केवल सीखने का नहीं, बल्कि उसे जमीन पर उतारने का अवसर है।
सत्र के अंत में सभी जिला अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा, प्रतिबद्धता और एकता के साथ सशक्त करेंगे। दरअसल, कांग्रेस राज्य में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत है। अभी हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई। जिला कार्यकारिणी का आगामी समय में गठन होना है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में हंगामा हुआ था। आरोप लगे थे और कई नेता विवाद में भी आए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2025 7:57 PM IST












