नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल-यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान

नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल-यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान
नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ प्राधिकरण ने स्वच्छता अभियानों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।

नोएडा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ प्राधिकरण ने स्वच्छता अभियानों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।

यह सर्वविदित है कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए प्राधिकरण समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाता है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड भी लगाया जाता है।

इसी अभियान के तहत गुरुवार को इंदुप्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य अधिकारी) एवं गौरव बंसल (परियोजना अभियंता, जन स्वास्थ्य-1) ने सेक्टर-4 स्थित फोटोनिक ग्रुप, ए-69 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्लाउड किचन के परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का खुलेआम उपयोग किया जा रहा था। साथ ही, वहां भारी मात्रा में गंदगी फैली हुई थी और फूड वेस्ट नालियों में बहाया जा रहा था, जिससे स्वच्छता पर गंभीर असर पड़ रहा था।

निरीक्षण टीम ने मौके से करीब 120 किलोग्राम प्लास्टिक सामग्री जब्त की। यह कार्रवाई न सिर्फ स्वच्छता अभियान का हिस्सा है, बल्कि सिंगल-यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। इस दौरान अभिज्ञानम (आईसी एक्सपर्ट, मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति), एनजीओ के अन्य सदस्य तथा स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने संबंधित प्रतिष्ठानों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग दोबारा पाया गया तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story