पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा; 8 की मौत, कई वाहन जलकर खाक
पुणे, 13 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले ब्रिज के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक कंटेनर ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो से तीन भारी वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त टीमों ने आग पर काबू पाया। बताया यह भी जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार दो कंटेनर ट्रकों के बीच फंस गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जानकारी में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। हालांकि, बाद में पुणे फायर ब्रिगेड ने बताया कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
डीसीपी संभाजी कदम ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। ट्रैफिक को हटाया जा रहा है ताकि राजमार्ग पर आवाजाही को सामान्य किया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Nov 2025 9:01 PM IST












