'सिकंदर जीत कैसे रहा है', बिहार में एनडीए की जीत के बाद उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

सिकंदर जीत कैसे रहा है, बिहार में एनडीए की जीत के बाद उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई सवाल उठाए हैं। एनडीए पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिहार में सरकार उसी की बनती है, जिसकी सभा में सबसे ज्यादा खाली सीटें होती हैं।

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई सवाल उठाए हैं। एनडीए पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिहार में सरकार उसी की बनती है, जिसकी सभा में सबसे ज्यादा खाली सीटें होती हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बिहार चुनाव के बारे में कहा, "लोकतंत्र में जीतने वाले को विजेता माना जाता है और जीतने वाले को बधाई दी जानी चाहिए। हम नीतीश कुमार को भी उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) ने कहा था कि जो जीता वही सिकंदर, लेकिन सिकंदर बनने का रहस्य अब तक कोई नहीं समझ पाया है।"

उन्होंने कहा, "एक बात मुझे हैरान करती है कि प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की सभाओं को मिली भारी प्रतिक्रिया असली थी या वे एआई के जरिए बनाए गए लोग थे? यह अब समझ से परे हो गया है। जिनकी सभाओं में सबसे ज्यादा कुर्सियां भरी रहती हैं, उनकी सरकार नहीं बनती, बल्कि जिनकी सभाओं में सबसे ज्यादा खाली सीटें होती हैं, उनकी सरकार बनती है, जो लोकतंत्र में समझ से परे है।"

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, "बिहार के लोग देशभर में सवाल पूछ रहे हैं कि महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, वही अब बिहार में क्यों हो रहा है? चुनाव पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं है।"

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग को पारदर्शी और स्पष्ट जवाब देना ही होगा।

बिहार में एनडीए की जीत में प्रमुख कारक मानी जा रही 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' पर उद्धव ठाकरे ने कहा, "यह भी एक फैक्टर हो सकता है, इससे फर्क पड़ा होगा। लेकिन जो लोग रोजाना पीड़ा भुगत रहे हैं, उनके मन में इतनी आसानी से बदलाव नहीं आता।"

मुख्यमंत्री के चेहरो को लेकर एनडीए की अस्पष्टता पर उद्धव ठाकरे ने कहा, "ये लोग चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा तक स्पष्ट नहीं बता पाए। बिहार में भी यही तरीका अपनाया गया। इतना समय क्यों लगाया गया, यह भी उन्हें साफ-साफ बताना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story