एसआईआर पर जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए, क्रेडाई अधिकारी और बिल्डर्स के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
गौतमबुद्ध नगर, 17 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में सोमवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को पारदर्शिता और सुगमता के साथ पूर्ण कराने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के आरडब्लूए प्रतिनिधि, क्रेडाई अधिकारी, बिल्डर्स, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति की प्रक्रिया को स्पष्ट करना और पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल एवं समयबद्ध ढंग से लागू करना था। इस दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम में डोर-टू-डोर सर्वे और मतदाता मैपिंग अत्यंत महत्वपूर्ण चरण हैं। उन्होंने कहा कि बीएलओ, बीएल, आरडब्ल्यूए, एओए और टावर इंचार्ज के बीच बेहतर समन्वय से ही मतदाता सूची को शत प्रतिशत सटीक और अद्यतन बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिन आरडब्ल्यूए और एओए ने अब तक कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग दिया है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि फार्म 6 और फार्म 8 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और इनका प्रभावी उपयोग आवश्यक है। इन प्रपत्रों के माध्यम से माइग्रेशन, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, शिफ्टेड मतदाताओं को अद्यतन करने तथा एक ही परिवार के बिखरे नामों को एक बूथ पर समायोजित करने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे और सभी नए पात्र नागरिकों का नाम जोड़ दिया जाए। बैठक के दौरान आम जनता को संदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची से संबंधित किसी भी समस्या या सुझाव को विभाग की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजा जा सकता है। इससे प्रशासन को समय रहते त्रुटियों का निवारण करने में सहायता मिलेगी और मतदान के समय किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि एसआईआर कार्यों से संबंधित कोई सुझाव हों तो उन्हें भी साझा किया जाए और जिला प्रशासन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों और प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि विशेष पुनरीक्षण के दौरान कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें सामने आई हैं, जिन्हें सहयोग और समन्वय के माध्यम से जल्द दूर किया जाएगा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्नेहलता सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के संयुक्त प्रयासों से आयोग की मंशा के अनुरूप अद्यतन एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 8:24 PM IST












