दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन सर्विस बहाल, सिग्नलिंग प्रॉब्लम के कारण हुई थी बाधित
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन सर्विस को लेकर डीएमआरसी का बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से बताया गया कि पिंक लाइन सेवाएं फिर से सामान्य हो गई हैं। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पिंक लाइन को लेकर यह अपडेट दिया है।
डीएमआरसी की तरफ से सोमवार सुबह पिंक लाइन को लेकर अपडेट दिया गया था। डीएमआरसी ने बताया था कि सिग्नलिंग संबंधी समस्याओं के कारण मौजपुर और जाफराबाद मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी हुई। पिंक लाइन में आई इस समस्या से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। खासकर नौकरीपेशा और डेली कम्यूटर्स को ट्रेन सेवाओं में हुई देरी से दो-चार होना पड़ा।
इससे पहले डीएमआरसी ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन को लेकर अपडेट जारी किया था। डीएमआरसी ने रविवार को बताया था कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं। बता दें कि दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट के बाद मेट्रो स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था।
डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया था कि यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर कार में धमाका हुआ था। घटना के बाद पुलिस के निर्देश पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 और 4 को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही वॉयलेट लाइन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, कार में धमाका इतना जबरदस्त हुआ था कि मेट्रो के एंट्री गेट के शीशे भी टूट गए थे। इस घटना के बाद लाल किला के आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर कुछ समय के लिए एंट्री बंद कर दी गई थी।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। इस साल रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले नया रिकॉर्ड बना था, जब दिल्ली मेट्रो में एक दिन में 81.87 लाख लोगों ने सफर किया। इससे पहले 18 नवंबर, 2024 को 78.67 लाख यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था। औसत की बात करें तो रोजाना दिल्ली मेट्रो में 20 से 30 लाख लोग सफर करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 9:43 PM IST












